टोक्यो : पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों के लिए तकरार के किस्से तो आप लोगों ने कई बार सुने होंगे और यह भी सुना होगा कि छोटे-मोटे झगड़े रिश्तों में मजबूती लाते हैं.
अक्सर छोटी-छोटी तकरारों के बाद पति-पत्नी ज्यादा से ज्यादा एक या दो घंटों में बात कर लेते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर यह झगड़ा सालों के लिए पति-पत्नी के बीच ऐसी दरार डाल दे कि एक ही छत के नीचे रहते हुए भी बात न हो, ऐसा होना काफी हैरान करने वाला होगा.
ऐसा ही कुछ हुआ दक्षिण जापान के नारा में रहने वाले जोड़े के साथ, यहां पति अपनी पत्नी से इस कदर नाराज हुआ कि एक ही घर में रहने के बाद भी 20 साल तक बात नहीं की. नाराजगी की वजह केवल इतनी थी कि पति को शिकायत थी कि उसकी पत्नी अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान देती है उनपर नहीं.
इस बात से के लिए यह शख्स अपनी पत्नी से ऐसा नाराज हुआ कि एक ही घर में रहने के बाद भी 20 सालों तक बात नहीं की. इन सालों में पत्नी ने अपने पति को मनाने की लाख कोशिशें भी की, लेकिन वह नहीं माने और इशारों में ही बातें करते रहे.
आखिरकार उनके बच्चों ने ही दोनों के बीच की दूरियां मिटाई. उनके बच्चों ने दोनों को घूमने के लिए पार्क भेजा, जहां इस आदमी ने अपनी पत्नी से बात की और हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद कहा.