Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पीएम के ‘मित्रों’ बोलते ही मात्र 31 रूपये में शराब बेचेगा ये बार

पीएम के ‘मित्रों’ बोलते ही मात्र 31 रूपये में शराब बेचेगा ये बार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को देश को संबोधित करेंगे. इस बीच जितनी भी बार पीएम 'मित्रों' बोलेंगे सोशल ऑफलाइन बार अपने ग्राहकों को 31 रुपए में शराब उपलब्ध कराएगा.

Advertisement
  • December 31, 2016 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को देश को संबोधित करेंगे. इस बीच जितनी भी बार पीएम ‘मित्रों’ बोलेंगे सोशल ऑफलाइन बार अपने ग्राहकों को 31 रुपए में शराब उपलब्ध कराएगा.
 
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि वह 31 दिसम्बर की शाम को देश के लोगों को संबोधित करेंगे. सोशल ऑफलाइन नाम के एक बार ने ये ऑफर दिया है जिसमे आज प्रधानमंत्री जितनी भी बार ‘मित्रों’ बोलेंगे. ये बार अपने ग्राहकों को सिर्फ 31 रुपए में बीयर और शॉट्स उपलब्ध कराएगा.
 
बार ने इस ऑफर का नाम ‘काले ले लो पर्पल दे दो’ रखा है. बार के अनुसार ग्राहक शाम को साढ़े सात से आठ के बीच में इस ऊफर का लाभ उठा सकते है.
 
सोशल ऑफलाइन एक बार चेन है. जिसके आउटलेट्स दिल्ली, मुम्बई और बैंगलुरु में मौजूद है. गौरतलब है कि इससे पहले 8 नवम्बर को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों के बंद करने का ऐलान किया था.

Tags

Advertisement