नई दिल्ली. देश में बढ़ते पैट्रोल दिन पर दिन आसमान छूते जा रहे हैं, जिससे आम आदमी काफी परेशान है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए पानी से चलने वाली मोटर साइकिल ही बना डाली है.
आपको यह बात सुनने में अटपटी जरूर लग रही होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है. पानी से चलने के साथ इसकी खासियत यह भी है कि यह बाईक एक लीटर पानी से लगभग 500 किलोमीटर तक का मयलेज दे सकती है.
दरअसल, पानी से चलने वाली यह बाईक ब्राजील में रहने वाले एक पब्लिक ऑफिसर रिकार्डो अजेवेडो ने बनाई है. सालों की रिसर्च के बाद रिकार्डो ने बाईक तैयार की है. इस बाईक की खासियत की बात करें तो जहां ये बाइक एक लीटर पानी में 500 किलोमीटर तक का माईलेज दे सकती है वहीं दूसरी ओर ये जरूरी नही हैं कि पानी ऑरो या वाटर प्यूरी फायर का ही हो. इसे चलाने के लिए नदी, तालाब या गंदे मटमैले पानी का भी इस्तमाल कर सकते हैं.
रिकार्डो ने पानी से चलने वाली इस बाईक का नाम H2O रखा है जो कि दिखने में किसी स्टाईलिश बाईक से कम नहीं है. बाइक डिजाइन करने में पानी औऱ बैटरी का प्रयोग किया है. बैटरी से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस होती है जो कि पानी से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग कर देती है.