Advertisement

इस अनोखी शादी में मेहमानों से एक कप चाय तक के पैसे वसूले गए…

आप अपने अब तक कई शादियां देखी होंगी और वहां जाकर तरह-तरह की चीजें खाई और पी होंगी. लेकिन हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, इस अनोखी शादी की खासियत यह है कि यहां मेहमानों से एक कप चाय तक के पैसे ले लिए गए.

Advertisement
  • December 30, 2016 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आप अपने अब तक कई शादियां देखी होंगी और वहां जाकर तरह-तरह की चीजें खाई और पी होंगी. लेकिन हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, इस अनोखी शादी की खासियत यह है कि यहां मेहमानों से एक कप चाय तक के पैसे ले लिए गए.
 
अंग्रेजी वेबसाईट डेली मेल पर छपी खबर के मुताबिक  Mumsnet पर एक यूजर ने एक ऐसी ही शादी का जिक्र किया है. यूजर ने शादी के बारे में बताते हुए लिखा कि मैं हाल ही में एक फ्रैंड की शादी में शामिल हुई जहां चॉकलेट बार था, लेकिन वहां चाय और कॉफी के लिए भी पैसे वसूले जा रहे थे. 
 
 
उसने आगे लिखा है कि शादी में हॉट चॉकलेट बार, चाय और कॉफी तीनों चीजें मौजूद थीं, जिनकी कीमत की शुरूआत 2.5 पाउंड से होती थी. जिसके बाद उसने इस घटना के बारे में विचार किया और फिर यह पोस्ट लिखा है. 
 
 
हालांकि महिला के इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं है. कुछ लोगों ने इस पोस्ट की समर्थन किया है तो कई महिला के इस पोस्ट पर निशाना भी साध रहे है. पोस्ट का समर्थन करने वालों की बात करें तो एक यूजर ने लिखा है कि शादी में इस तरह की चीजें करना बहुत ही ओछी हरकत है. इसके अलावा लेसलीकेनोपे नाम की एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि अगर वह शादी का खर्च नहीं उठा सकते थे तो कम से कम उन्हें लोगों से ज्यादा कीमत नहीं वसूलनी चाहिए.
 
 
वहीं दूसरी ओर जो कई लोगों ने पोस्ट पर निशाना साधते हुए लिखा है कि महिला ने कपल के साथ बिल्कुल भी ठीक नहीं किया है. कईयो ने तो यह भी लिखा है कि शादी प्यार बांटने का मौका होता है। हो सकता है कि वह शादी खर्च न उठा सकते हैं हो इसलिए उन्होंने हर चीज के लिए मेहमानों से चार्ज किया हो. 
 

Tags

Advertisement