Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • क्या देखा है ऐसा बॉस, काम से खुश होकर कर्मचारियों को ले जा रहा है क्रूज पर

क्या देखा है ऐसा बॉस, काम से खुश होकर कर्मचारियों को ले जा रहा है क्रूज पर

वैसे तो अमूमन लोग अपने बॉस से खुश नजर नहीं आते. कोई न कोई शिकायत हमेशा बनी रहती है. लेकिन, एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए ऐसा तोहफा दिया है कि शायद उन्हें अब कोई शिकायत न रहे.

Advertisement
  • December 28, 2016 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वैसे तो अमूमन लोग अपने बॉस से खुश नजर नहीं आते. कोई न कोई शिकायत हमेशा बनी रहती है. लेकिन, एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए ऐसा तोहफा दिया है कि शायद उन्हें अब कोई शिकायत न रहे. 
 
कनाडा के वॉटरलू में स्थिति कंपनी बर्टच कैबिनेट अपने कर्मचारियों को कैरीबियाई क्रूज पर ले जा रही है. वहां पर फाइव स्टार होटल में रुकने का इंतजाम भी किया गया है. इस कंपनी के 800 कर्मचारी अगले साल जनवरी में मियामी के लिए निकलेंगे. ये छुट्टियां 9 से 13 जनवरी तक चलेंगी. 
 
 
‘कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए जरूरी’
कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी सूचना डाली है. कंपनी के अध्यक्ष और संस्थापक गैरी बर्टच कहते हैं कि सभी 8 जनवरी को निकलेंगे. कंपनी ने 4 चार्टर विमानों का इंतजाम किया है और सभी कर्मचारी फाइव स्टार होटल में रहेंगे. इसके अगले दिन बस से क्रूज चले जाएंगे. बर्टच कहते हैं कि कंपनी अपने लिए एक साल के कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे. वो लक्ष्य पूरा होने पर कंपनी ने कर्मचारियों को यह तोहफा दिया. यह उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए जरूरी है. 
 
बता दें कि ऐसे ही एक बॉस की दरियादिली  भारत में भी देखने को मिली थी. गुजरात में सूरत के रहने वाले हीरा व्यापारी सावजीभाई ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को अच्छा पदर्शन करने पर बोनस के तौर पर कार और मकान गिफ्ट किया था. यह गिफ्ट 1660 कर्मचारियों को दिया गया था. 

Tags

Advertisement