चार साल से यह गाय रोकती है एक ही बस का रास्ता, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
चार साल से यह गाय रोकती है एक ही बस का रास्ता, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
बेंगलुरु. सही ही कहा है मां और बच्चे के रिश्ते से खास इस दुनिया में कोई रिश्ता नहीं होता. इंसान ही नहीं जानवरों में भी अपने बच्चों से लगाव के कुछ ऐसे उदाहरण मिले हैं जिसे जानकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे. जानवर भी इस रिश्ते को समझते हैं और वे अपने बच्चों […]
December 26, 2016 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु. सही ही कहा है मां और बच्चे के रिश्ते से खास इस दुनिया में कोई रिश्ता नहीं होता. इंसान ही नहीं जानवरों में भी अपने बच्चों से लगाव के कुछ ऐसे उदाहरण मिले हैं जिसे जानकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे. जानवर भी इस रिश्ते को समझते हैं और वे अपने बच्चों को इंसानों से कम प्यार नहीं करते. अपने-अपने तरीके से वे इसे व्यक्त भी करते रहते हैं.
जानवरों में मां और बेटे के प्यार को दिखाने वाली एक घटना उत्तरी कर्नाटक के एक जिले की है. यहां के सिरसी नामक जगह पर एक रोडवेज की बस से एक गाय के सामने उसका बछड़ा मर गया. चार साल बीत जाने के बाद भी गाय उस घटना को भूल नहीं पाई है
बछड़े के मरने के बाद बहुत समय तक वह गाय वहीं खड़ी होकर अपने बच्चे के दोबारा जिंदा हो जाने की उम्मीद करती रही. बहुत समय तक खड़े रहने के बाद जब बच्चा नहीं उठा तब वह गाय वहां से चली गई.
लेकिन यह गाय उस बस और उसके ड्राइवर को चार साल बीत जाने के बाद भी भुल नहीं पाई है. वह रोज वहां जाकर उस बस को रोकने का प्रयास करती है जिससे उस बस से उसके बच्चे की मौत हुई थी. वहां के सैकड़ों लोग उसे बस को रोकते हुए देखते हैं.
वहां उस बस के सामने आकर खड़ी हो जाती है और सड़क से डंडा मारकर हटाने के बाद भी हटती नहीं है. यहां तक की बस के आगे निकल जाने के बाद भी वह उसका पीछा करती है. ऐसा करते हुए उसका एक वीडियो भी आया है जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.