Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • OMG: हमारे-आपके जैसे लोगों ने साढ़े 5 महीने में धरती के 2 लाख चक्कर लगा लिए

OMG: हमारे-आपके जैसे लोगों ने साढ़े 5 महीने में धरती के 2 लाख चक्कर लगा लिए

पोकेमॉन गो खेलने वाले खिलाड़ियों ने अनजाने में ही सही पर अपने नाम एक बहुत अजीब रिकॉर्ड कायम किया है. इस ऑनलाइन गेम को खेलने वाले खिलाड़ी लगभग दो लाख बार पृथ्वी का चक्कर लगा चुके हैं.

Advertisement
  • December 21, 2016 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पोकेमॉन गो खेलने वाले खिलाड़ियों ने अनजाने में ही सही पर अपने नाम एक बहुत अजीब रिकॉर्ड कायम किया है. इस ऑनलाइन गेम को खेलने वाले खिलाड़ी लगभग दो लाख बार पृथ्वी का चक्कर लगा चुके हैं.
 
 
इस खेल को बनाने वाली कंपनी निएन्टिक लैब्स ने खुलासा किया है कि 6 जुलाई 2016 लॉन्च होने के बाद इस गेम को खेलने वाले खिलाड़ी सात दिसम्बर तक मतलब लगभग सिर्फ साढ़े पांच महीने में 87 करोड़ से भी ज्यादा की दूरी पैदल चलकर पूरी कर चुके हैं.
 
 
जो कि पूरी पृथ्वी के चक्कर लगाने का दो लाख गुना है. इतनी दूरी पूरी करने के लिए के लिए एक कमर्शियल जेट को लगभग हजार साल लग जाएंगे.
 
 
दरअसल इस गेम को खेलने वालों को ये गेम अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर अपने फोन कैमरे से नए-नए पोकेमॉन को पिक करना होता है.
 
 
नए से नए पोकेमॉन को पिक करने के लिए लोग घूमते-घूमते नई जगहों की ओर चले जाते है. गेम के लॉन्च होने के बाद अब तक इसे खेलने वाले लोग लगभग 880 करोड़ पोकेमॉन पिक कर चुके हैं.
 

Tags

Advertisement