जाम्बिया : छुट्टियां बिताने के लिए दूसरे देश और शहर जाते हुए अभी तक केवल इंसानों को ही देखा होगा, लेकिन अब आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक हाथी का परिवार भी हर साल छुट्टियां बिताने के लिए अफ्रीका के एक होटल पहुंच जाता है.
जाम्बिया के सफारी के पास के जंगलों के बीच एक लॉज में हर साल हाथियों का परिवार आता है और हफ्ते भर तक मेहमाननवाजी का आनंद उठाता है. इस बार भी तीन हाथियों का परिवार इस लॉज में पहुंच चुका है.
म्फूवे लॉज में एक हफ्ते ठहरता है हाथियों का परिवार
जाम्बिया के म्फूवे लॉज में इस बार भी एक हाथी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पहुंचा. लॉज के सामने पहुंचकर हाथी ने चिंघाड़ना शुरू कर दिया. लॉज का स्टाफ चिंघाड़ सुनकर बाहर आया और हाथी के परिवार का स्वागत किया. ऐसा करना तो जरूरी था ही क्योंकि यह काफी पुराने मेहमान हैं.
हाथियों के ठहरने के लिए अच्छे से अच्छा इंतजाम किया गया. थोड़ी देर आराम करने के बाद हाथी के परिवार ने लॉज के बाहर के जंगलों में आनंद के पल बिताए और अपने पसंदीदा आम (कॉर्डिला अफ्रीकाना) का लुत्फ उठाया.
तीन पीढ़ियों से आते हैं हाथी
आम पसंद करने वाला हाथी का यह परिवार पिछले तीन पीढ़ियों से हर साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच जरूर म्फूवे लॉज जाता है, एक हफ्ते तक ठहरता है और आम की दावत उड़ाता है. इन हाथियों को देखने के लिए हर साल हजारों लोगों की भीड़ भी आती है.