Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जानवरों को बचाने के लिए सड़क पर ही न्यूड हो गई ये महिला, देखें वीडियो

जानवरों को बचाने के लिए सड़क पर ही न्यूड हो गई ये महिला, देखें वीडियो

अमूमन लोग विरोध जताने के लिए न्यूड होकर प्रदर्शन करते आए हैं. कई देशों में महिलाओं ने भी ऐसे विरोध प्रदर्शन किए हैं. इस बार एक महिला जानवरों को बचाने के लिए सड़क पर हाफ न्यूड होकर लेट गई.

Advertisement
  • December 16, 2016 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : अमूमन लोग विरोध जताने के लिए न्यूड होकर प्रदर्शन करते आए हैं. कई देशों में महिलाओं ने भी ऐसे विरोध प्रदर्शन किए हैं. इस बार एक महिला जानवरों को बचाने के लिए सड़क पर हाफ न्यूड होकर लेट गई. 
 
यूके की वेबसाइट मिरर की खबर के मुताबिक इंग्लैंड की लिवरपुल सिटी में एक महिला विरोध जताने के लिए सड़क पर हाफ न्यूड होकर लेट गई. वह ऐसा करके लोगों को जानवारों के संरक्षण का संदेश देना चाहती थीं. 
 
शाकाहार को दे रहीं प्रोत्साहन
इसे लेकर इंटरनेट पर एक वीडियो भी अपलोड किया गया है. इसमें एक प्रारंपरिक क्रिसमस डिनर की प्लेट में एक महिला भी लेटी हुई है और साथ में बड़े-बड़े कांटे और छुरी रखे गए हैं. महिला का मानना है कि बढ़ते कल्चर के साथ लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन में केवल मांसाहारी खाने का इस्तेमाल करते आए हैं. 
 
वह खाने की प्लेट में लेटकर दिखाना चाहती हैं कि एक इंसान की तरह ही दूसरे जानवरी भी जीवित प्राणी हैं इसलिए उन्हें न खाया जाए. लोग शाकाहारी खाएं. उन्होंने प्लेट पर लिखा है, ‘आपकी प्लेट में कौन है इसे समझने की कोशिश करें.’

 

Tags

Advertisement