Inkhabar logo
Google News
31 वर्षीय महिला बनाना चाहती है ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 32 दिनों का लक्ष्य

31 वर्षीय महिला बनाना चाहती है ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 32 दिनों का लक्ष्य

नई दिल्ली:आज के समय में पुरुष की तुलना में महिला भी कम नहीं है, आत्मबल और दृढ़ संकल्प के बल पर महिला आगे बढ़ रही है. इस बात को मैक्सिको की रहने वाली पेरला टिजेरिना ने साबित कर दिखाया है. 31 वर्षीय पेरला ने एक खास रिकॉर्ड बनाने के लिए हजारों फीट ऊंचे बर्फ से ढके ज्वालामुखी के ऊपर ही डेरा जमा लिया है. पेरला का कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रही है ताकि वह महिलाओं को बता सके कि पुरुषों से महिलाएं कमजोर नहीं हैं।

18 हजार फीट से अधिर ऊंचाई पर स्थित है ज्वालामुखी

मेक्सिको के साल्टिलो की रहने वाली 31 वर्षीय पेरला टिजेरिन नॉर्थ और लैटिन अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत पिको डी ओरिजाबा की चोटी पर विभिन्न स्थितियों का सामना कर रही है. उनका कहना है कि उन्होंने बर्फ में ढके ज्वालामुखी के ऊपर 32 दिनों का लक्ष्य रखा है. आपको बता दें कि समुद्र तल से 18,491 फीट ऊंचाई पर ज्वालामुखी स्थित है।

विभिन्न स्थितियों का सामना कर रही हैं पेरला टिजेरिन

बेखौफ और विभिन्न परिस्थितियों का सामना करते हुए पेरला तिजेरिना अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है. इस दौरान तेज बर्फीली हवाएं, कड़कड़ाती ठंड, बिजली के तूफान जैसी परिस्थितियों का सामना कर रही है, लेकिन इन समस्याओं के बावजूद पेरला डटकर मुकाबला कर रही है. उनका कहना है कि इससे और आत्मविश्वास बढ़ रहा है।

किताबों के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है- पेरला

उनसे पूछा गया कि अकेलापन कैसे दूर करती हैं तो उन्होंने जवाब दिया है कि उनके खालीपन की अच्छी साथी किताबें हैं. उनका कहना है कि इनके साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

ajab gajab khabrebizzare World RecordsmexicoPerla Tijerinavolcanoworld recordsपेरला तिजेरिना
विज्ञापन