Advertisement

इस गांव में लाश से होती है हर लड़के की शादी…

चीन के कुछ गांवों में भूतिया शादी करने की प्रथा है. जिसमें कुंवारे लड़के की शादी मृत लड़की के शव से कराई जाती है. इस खौफनाक शादी में दुल्हन की लाश को कब्रिस्तान से निकाल कर कुंवारे लड़के से शादी कराई जाती है.

Advertisement
  • December 16, 2016 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग: चीन के कुछ गांवों में भूतिया शादी करने की प्रथा है. जिसमें कुंवारे लड़के की शादी मृत लड़की के शव से कराई जाती है. इस खौफनाक शादी में दुल्हन की लाश को कब्रिस्तान से निकाल कर कुंवारे लड़के से शादी कराई जाती है.
 
चीन का यह 3000 साल पुराना रिवाज है. इस शादी के पीछे ऐसी मान्यता है कि लड़के की मौत के बाद उसकी कब्र के बगल में किसी शादीशुदा महिला की कब्र बना देने से वह लड़का अगले जन्म में कुंवारा नहीं रहता है.
 
ऐसे में इस प्रथा की वजह से मरने के बाद भी कब्र में दफन महिलाएं शिकार हो रही हैं. क्योंकि वहां पर शादीशुदा मृत महिलाओं के शव को बोली लगाई जा रही है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मृत महिला का शव 20 हजार डॉलर में बेची जा रही है. लेकिन इस शादी के लिए हाल ही में एक मृत महिला के परिजनों ने इस शादी के लिए लड़के वालों से करीब 18 लाख रुपए लिए. इस प्रथा को चीन की सरकार गैरकानूनी घोषित कर चुकी है लेकिन फिर वहां के लोग सरकार से छिपकर ऐसी शादियां करवा रहे हैं.

Tags

Advertisement