Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वॉल पेंटिंग: रोम के कोठों पर 2000 साल पहले ऐसे होता था जिस्म का कारोबार

वॉल पेंटिंग: रोम के कोठों पर 2000 साल पहले ऐसे होता था जिस्म का कारोबार

प्राचीन सभ्यता को लेकर इतिहास की कई ऐसी चीजें हैं जो आज भी हम सब के लिए एक राज बनी हुई हैं और इटली में खुदाई के दौरान एक ऐसे ही रहस्य से पर्दा उठा है. दरअसल, इटली में खुदाई के दौरान 2000 साल पुराना शहर का पता चला है.

Advertisement
  • December 13, 2016 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्राचीन सभ्यता को लेकर इतिहास की कई ऐसी चीजें हैं जो आज भी हम सब के लिए एक राज बनी हुई हैं और इटली में खुदाई के दौरान एक ऐसे ही रहस्य से पर्दा उठा है. दरअसल, इटली में खुदाई के दौरान 2000 साल पुराना शहर का पता चला है. 
 
खबर के मुताबिक इस शहर का नाम पॉम्पी बताया जा रहा है. यह शहर आज से करीब 2000 साल यानि 79 ईस्वी पहले का ज्वालामुखी विस्फोट के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो चुका था. इतना ही नहीं ज्वालामुखी से निकले लावे और विस्फोट से आए भूकंप के बाद पूरे शहर के साथ हजारों जिंदगियां और पूरी सभ्याती जमीन में दफ्न हो गई थी.
 
 
1748 में हुई खुदाई के दौरान यह पूरा शहर पाया गया है. जिसे अवशेषों को देखकर यह साफ पता चलता है कि यह शहर कितना आधुनिक और संपन्न था. जिसे इटली की सरकार ने इसे संरक्षित कर साल 2006 में पर्यटकों के लिए खोल दिया. 
 
अंग्रेजी वेबसाइट The Sun में छपी खबर के मुताबिक खुदाई के दौरान यहां 10 कमरों का एक विशाल वेश्यालय भी मिला है. इस वेश्यालय की बात करें तो इसमें पत्थर के बिस्तर बने हुए हैं और यहां की दिवारों पर सेक्स करते हुए जोड़ों की बहुत सारी तस्वीर बनी हुई हैं. 
 
 
इन तस्वीरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय में भी देहव्यापार हुआ करता होगा. इतना ही नहीं कहा यह भी जाता है कि इन्हीं पत्थरों पर जोड़े सेक्स के दौरान समय बिताया करते थे.

Tags

Advertisement