बेंगलुरु. आईटी सिटी बेंगलुरु का सुल्तानपाल्या मेन रोड उस समय भीड़ से भर गया जब यहां एक मगरमच्छ रास्ते पर आया.
बेंगलुरु. आईटी सिटी बेंगलुरु का सुल्तानपाल्या मेन रोड उस समय भीड़ से भर गया जब यहां एक मगरमच्छ रास्ते पर आया. पहले तो लोग घबराए लेकिन बाद में मामला समझते किसी को देर नहीं लगी.
दरअसल, यहां पर विजुअल आर्टिस्ट नानजुंदास्वामी ने मेन रोड पर बड़े गड्ढे की मरम्मत के लिएप्रशासन का ध्यान खींचा था. वे कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं पर प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत का इस्तेमाल किया.
नानजुंदास्वामी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि एक महीना पहले पानी की पाइप लीक हो गई थी, लगातार बारिश और ट्रैफिक से यहां पर बड़ा गड्ढा हो गया था. अथॉरिटी ने इसे ठीक कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस बारे में कई बार शिकायत भी की गई. मुझे उम्मीद है कि वे अब इस बारे में कुछ करेंगे.