Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिहार के इस परिवार के एक या दो नहीं बल्कि सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में हैं 12-12 उंगलियां

बिहार के इस परिवार के एक या दो नहीं बल्कि सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में हैं 12-12 उंगलियां

आमतौर पर आपने सभी इंसानों के हाथों और पैरों में 5-5 यानि दोनों हाथों और पैरों को मिलाकर 10-10 उंगलियां देखीं होंगी, यहां तक की कई 6 उंगुलियों वाले इंसान भी देखें होंगे, जिनमे अपने बॉलीवुड के स्टार ऋितिक रोशन का नाम भी शामिल है. लेकिन आज हम आप एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे है, जिनके सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में 12-12 उंगलियां हैं.

Advertisement
  • December 11, 2016 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गया. आमतौर पर आपने सभी इंसानों के हाथों और पैरों में 5-5 यानि दोनों हाथों और पैरों को मिलाकर 10-10 उंगलियां देखीं होंगी, यहां तक की कई 6 उंगुलियों वाले इंसान भी देखें होंगे, जिनमे अपने बॉलीवुड के स्टार ऋितिक रोशन का नाम भी शामिल है. लेकिन आज हम आप एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे है, जिनके सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में 12-12 उंगलियां हैं.
 
खबर के अनुसार, यह परिवार बिहार के गया का रहने वाला है. इस परिवार में सबको मिलाकर 25 लोग रहते हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस परिवार के सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में 6-6 यानि कुल मिलाकर 12-12 उंगलियां हैं. इतना ही नहीं परिवार के एक सदस्य का कहना है कि उनके पिता और दादा के हाथ और पैरों में कुल मिलाकर 24 उंगलियां थीं. 
 
 
 
उनका कहना है कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी ऐसी ही हो रही हैं. उन्होंने आगे यह भी बताया कि 12-12 उंगलियों की वजह से घर के पुरूषों को तो कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन घर की लड़कियों की शादी में बेहद परेशानी हो रही है. वहीं डॉक्टरों की मानें तो यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है. जो महज़ एक संयोग है. बता दें कि गुजरात के हिम्मत नगर में रहने वाले देवेंद्र सुथार के नाम सबसे ज्यादा उंगलियों का रिकॉर्ड है उनकी कुल मिलाकर 28 उंगलियां हैं.

Tags

Advertisement