Advertisement

Video : दुल्हन ने लिए ननद के साथ सात फेरे, क्योंकि दूल्हे को…

आपने शादियां तो बहुत देखी होगी, लेकिन आज हम एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.

Advertisement
  • December 5, 2016 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोल्लम : आपने शादियां तो बहुत देखी होगी, लेकिन आज हम एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. 
 
यह अनोखी शादी केरल के अलाप्पुजुहा जिले में हुई है. इस शादी में दुल्हन को अपनी होने वाली ननद के साथ फेरे लेने पड़े, क्योंकि दुल्हे को शादी के लिए छु्ट्टी नहीं मिली. अपने भाई हरीश की कमी को पूरा करते हुए बहन ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए.
 
इस शादी की सबसे बड़ी खास बात ये रही कि पूरी शादी को दुल्हा सऊदी अरब के वेलियम के अपने ऑफिस में बैठा ऑनलाइन देखता रहा. दरसअसल हरीश अपनी इस अनोखी शादी का प्लान पहले ही बना चुके थे. हालांकि इस शादी के बाद कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि ये कौन सी नौकरी है कि शादी के लिए भी छुट्टी नहीं मिली.
 
हालांकि इस शादी में पड़ोसियों और मेहमानों ने काफी मदद की. दुल्हन शामला मक्का में एक सरकारी अस्पताल में नर्स है और दुल्हा हरीश सऊदी अरब की राजधानी रियाध में एक प्राइवेट फ़र्म में बतौर मार्केटिंग मैनेजर कार्यरत हैं.

Tags

Advertisement