Advertisement

दोस्त के साथ बिस्तर पर थी मां, तभी कमरे में पहुंचा बेटा और…

बेटा किसी के काम से बाहर गया था. वापसे आने पर जब वह कमरे पर पहुंचा तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. बेटे को इतना गुस्सा आया कि उसने मां का खून ही कर दिया.

Advertisement
  • December 5, 2016 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर : बेटा किसी के काम से बाहर गया था. वापसे आने पर जब वह अपनी मां के कमरे पर पहुंचा तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. उसको इतना गुस्सा आया कि उसने मां का खून ही कर दिया.
 
रिपोर्ट के मुताबिक युवक के दोस्त उसके घर आए थे, उन्हीं में से एक दोस्त को युवक की मां से प्यार हो गया था. युवक जब घर पहुंचा तो उसकी मां कमरे में दोस्ते के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे. इस पर युवक ने अपने दोस्त और मां की हत्या कर दी.
 
पुलिस ने दोनों शब को बरामद कर लिया है और युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक कल्याणपुर के रोशन नगर में इमरान अपनी मां राबिया बेगम के साथ रहता था. राबिया उपलों का कारोबार करती थी.
 
इमरान का एक दोस्ते रंजीत था, वह अक्सर इमरान के घर आता था, इसलिए उसकी दोस्ती इमरान की मां से हो गई थी और यह दोस्ती प्यार में भी बदल गई थी. रंजीत अकसर रात में ही इमरान के घर आता था.
 
उस दिन भी वह इमरान के घर पहुंचा था लेकिन वह उसकी आखिरी रात थी. इमरान जैसे ही शहर से आया तो दोनों को बिस्तर पर देखा और दोनों की हत्या कर डाली. हत्या के बाद इमरान ने लाश को बोरे में भर कर नदी में बहा दी.

Tags

Advertisement