Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: स्टूडेंट ने टीचर के सामने गाया ‘आज पढ़ाने की जिद्द ना करो’ और फिर….

Video: स्टूडेंट ने टीचर के सामने गाया ‘आज पढ़ाने की जिद्द ना करो’ और फिर….

जिंदगी में बचपन के पल ऐसे होते हैं जो हमेंशा याद रहते हैं. स्कूल में पढ़ते वक्त हम टीचर से कई बार कहना चाहते थे कि प्लीज आज मत पढ़ाओं या आज पढ़ने का मन नहीं कर रहा है, लेकिन कभी बोल नहीं पाए. लेकिन पाकिस्तान के एक छात्र ने अपनी टीचर के सामने न सिर्फ यह बात बोली है, बल्कि इस पर गाना तक गा ड़ाला है.

Advertisement
  • December 5, 2016 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जिंदगी में बचपन के पल ऐसे होते हैं जो हमेंशा याद रहते हैं. स्कूल में पढ़ते वक्त हम टीचर से कई बार कहना चाहते थे कि प्लीज आज मत पढ़ाओं या आज पढ़ने का मन नहीं कर रहा है, लेकिन कभी बोल नहीं पाए. लेकिन पाकिस्तान के एक छात्र ने अपनी टीचर के सामने न सिर्फ यह बात बोली है, बल्कि इस पर गाना तक गा ड़ाला है.
 
‘आज जाने की जिद न करो…’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा. इसी गाने की तर्ज पर पाकिस्तान के स्टूडेंट ने क्लास में अपनी टीचर के सामने ‘आज पढ़ाने की जिद न करो…’ गाया है. इस स्टूडेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है. इस वीडियो में यह स्टूडेंट गाना गाते हुए साफ दिखाई दे रहा है, अगर यही गाना हमने अपने टाइम पर गाया होता तो शायद क्लास से बाहर कर दिए जाते.

 
लेकिन इस वीडियों में जो सबसे खास बात दिखाई दे रही है वो यह है कि क्लास में बैठी मैम भी इस गाने को सुन हंस रही हैं और खूब इंजॉय कर रही हैं. यह वीडियो देखकर आपको बचपन की याद आ जाएगी. इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

Tags

Advertisement