Advertisement

बीच सड़क पर खुला तौलिया, निकली हीरोईन

वैसे तो आपने कई बार सुना होगा कि फलां एक्ट्रेस Oops मोमेंट की शिकार हो गई, लेकिन इस ब्रिटिश अभिनेत्री क्लो फेरी ओप्स मोमेंट की शिकार हो गई हैं. वह तौलिया लपेटकर ही बाहर आ गईं थीं और उनका तौलिया अचानक से खुल गया.

Advertisement
  • December 4, 2016 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वैसे तो आपने कई बार सुना होगा कि फलां एक्ट्रेस Oops मोमेंट की शिकार हो गई, लेकिन इस ब्रिटिश अभिनेत्री क्लो फेरी ओप्स मोमेंट की शिकार हो गई हैं. वह तौलिया लपेटकर ही बाहर आ गईं थीं और उनका तौलिया अचानक से खुल गया.
 
दरअसल उन्होंने किसी चीज का ऑर्डर किया था, लेकिन जब ऑर्डर घर पर पहुंचा तो वे बाथरुम में थी. ऑर्डर के पहुंचने की खुशी में क्लो फेरी ये भूल गईं कि वह तौलिये में हैं.
 
तौलिया में ही वे पार्सल वाली गाड़ी के पास पहंचीं, लेकिन उन्होंने जब पार्सल का डिब्बा उठाया तो वह काफी भारी था. उठाते ही डिब्बा गिर गया और क्लो फेरी का तौलिया खुल गया.
 
    
 
हालांकि वे तुरंत खुद को संभालते हुए वहां से घर में भागीं लेकिन तब तक सबकुछ कैमरे में कैद हो गया था. वहीं कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी कह रहे हैं.

Tags

Advertisement