Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • विदेश जाने की हसरत रखने वाले लोगों के लिए ‘वीजा मंदिर’ है सहारा !

विदेश जाने की हसरत रखने वाले लोगों के लिए ‘वीजा मंदिर’ है सहारा !

हैदराबाद. लोग भगवान के पास स्वास्थ्य, सुरक्षा या फिर अपनी कामयाबी के लिए प्रार्थना करने जाते हैं.  लेकिन हैदराबाद के चिल्कुर बालाजी मंदिर के देवता आपको वीजा भी दिला सकते हैं. विश्व प्रसिद्ध चिल्कुर बालाजी का प्राचीन मंदिर वीजा भगवान के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर भगवान बालाजी और उनकी पत्नी श्री […]

Advertisement
  • June 17, 2015 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

हैदराबाद. लोग भगवान के पास स्वास्थ्य, सुरक्षा या फिर अपनी कामयाबी के लिए प्रार्थना करने जाते हैं.  लेकिन हैदराबाद के चिल्कुर बालाजी मंदिर के देवता आपको वीजा भी दिला सकते हैं. विश्व प्रसिद्ध चिल्कुर बालाजी का प्राचीन मंदिर वीजा भगवान के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर भगवान बालाजी और उनकी पत्नी श्री देवी और भू देवी को समर्पित है. विदेश जाने की हसरत पाले यहां लोग वीजा के लिए भगवान से सिफारिश करने आते हैं. वीजा मिल जाने पर मंदिर के एक खास हिस्से की 108 बार परिक्रमा करके भगवान को धन्यवाद भी करते हैं.

पंजाब के मंदिर में लोग चढ़ावे में हवाईजहाज चढ़ाते हैं

ऐसा ही एक मंदिर पंजाब में हैं यहां भी लोग वीजा पाने के लिए प्रार्थना करने आते हैं. यहां आने वाले भक्त मंदिर के बाहर बिकने वाले खिलौना हवाईजहाज को मंदिर में चढ़ाते हैं. इससे उनका यकीन मजबूत होता है कि उन्हें जल्दी ही वीजा मिल जाएगा.

 

Tags

Advertisement