Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 30 वर्षीय हसीना ढूंढ रही बॉयफ्रेंड, कोई भी चलेगा, बस ये बात मानना होगा!

30 वर्षीय हसीना ढूंढ रही बॉयफ्रेंड, कोई भी चलेगा, बस ये बात मानना होगा!

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं है. कई लोग तो जिंदगी भर कुंवारे ही रह जाते हैं.

Advertisement
Dasha Daley
  • September 3, 2024 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं है. कई लोग तो जिंदगी भर कुंवारे ही रह जाते हैं. वहीं कुछ लोग अपने लिए पार्टनर की तलाश में रहते हैं. इससे जुड़े एक ऐसी ही महिला से आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, जो 30 साल की उम्र में भी सिंगल है और वो अपने लिए पार्टनर ढूंढ रही है. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने वाली इस महिला का नाम डैशा डेले है, जो इन दिनों खूब चर्चा में है. उनका का कहना है कि अक्सर लोग इंटरनेट पर उसे ताना मारते हैं और बढ़ती उम्र का हवाला देते हैं. ऐसे में डैशा डेले अपने लिए बॉयफ्रेंड ढूंढ रही हैं, चाहे वो बूढ़ा हो या शादीशुदा हो. डैशा अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

पार्टनर ढूंढ रही है डैशा

वहीं एक वीडियो पोस्ट कर डैशा डेले ने लिखा कि कई लोग ऐसा मानते हैं कि 30 साल की उम्र में उनके पास बहुत अधिक बोझ है, इसलिए उनके साथ डेटिंग नहीं की जा सकती. ऐसे में यह मशहूर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर अपने लिए सही पार्टनर ढूंढ रही है, लेकिन उनका कहना है कि उसकी उम्र के कारण लोग उसे पंसद नहीं करते हैं. उनका का कहना है कि उस पर लोग फिदा तो हैं लेकिन ज्यादातर युवा और शादीशुदा पुरुष हैं, जो रिश्तों को गंभीरता से नहीं रखते हैं. वे सिर्फ टाइम पास करते हैं.

ओनलीफैंस मॉडल

वहीं डैशा के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह बिल्कुल सच्चाई! मैं 54 साल का हूं और यही बात मुझपर भी लागू होती है. एक अन्य यूजर ने डैशा के वीडियो पर कहा कि यह बिल्कुल सच है. 30 साल के बाद आप एक बोझ की तरह हो. हालांकि डैशा ऐसे लोगों को जवाव भी देती है. आपको बता दें कि डैशा एक ओनलीफैंस मॉडल हैं जो अपने फैंस के लिए कंटेंट क्रिएट करती हैं.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Advertisement