Advertisement

एक ऐसी सुरंग जहां होती है प्रेमियों की हर मुराद पूरी!

ऐसे तो कपल्स मिलने की अलग-अलग जगह ढूंढते रहते हैं. शायद ही किसी शहर की कोई मिलने की जगह बचती होगी, जिसका कपल्स को पता न हो. वो सभी जगहें उस शहर में चर्चित भी हो जाती हैं.

Advertisement
  • November 29, 2016 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ऐसे तो कपल्स मिलने की अलग-अलग जगह ढूंढते रहते हैं. शायद ही किसी शहर की कोई मिलने की जगह बचती होगी, जिसका कपल्स को पता न हो. वो सभी जगहें उस शहर में चर्चित भी हो जाती हैं.
 
ऐसे ही एक जगह इसलिए चर्चित है क्योंकि यहां कपल्स की मांगी गई मुराद पूरी होती है. यह जगह है यूक्रेन में ‘टनल आॅफ लव’. यह कलेवन शहर से सात किलोमीटर दूर स्थित है. यह तीन किलोमीटर का एक का एक प्राइवेट रेलवे ट्रैक है, जो पेड़ों से ढका हुआ है. ये पेड़ इतने घने हैं कि एक छत की तरह लगते हैं. 
 
 
तीन बार रंग बदलती है टनल 
यह ट्रैक एक फायर बोर्ड फैक्ट्री का है. यहां पर ट्रेन से तीन बार फैक्ट्री में लकड़ियां सप्लाई होती है. बाकी समय पर यहां कपल्स और अन्य लोग घूमने के लिए आते हैं. इस टनल की एक खास बात यह भी है कि ये साल में तीन बार अपना रंग बदलती है. 
 
बसंत के मौसम में यह हरी हो जाती है. गर्मियों में टनल हल्के भूरे रंग की हो जाती है. सर्दियों में इस पर सफेद बर्फ की चादर चढ़ जाती है. कहा जाता है कि यहां कपल्स की मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है. 

Tags

Advertisement