वाशिंगटन : बॉस्टन में गुरुवार की रात लोग अपनी टीवी के आगे बैठे तो थे सीरियल देखने के लिए, लेकिन अचानक टीवी पर हार्डकोर पॉर्न देखकर लोग दंग रहे गए. पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. लोग रिमोट चेक करने लगे, लेकिन सच तो यह था कि केबल ने पॉर्न का ही प्रसारण किया था.
दरअसल independent.co.uk में छपी खबर के मुताबिक बॉस्टन में CNN पर आने वाले शो Anthony Bourdain: Parts Unknown का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. गुरुवार की रात भी लोग शो के टाइम पर टीवी के सामने बैठे हुए थे. जैसे ही शो का टाइम हुआ तो लोगों के टीवी स्क्रीन पर शो के बजाय हार्डकोर पॉर्न था, वह भी पूरे आधे घंटे तक केबल पर पॉर्न पर प्रसारण होता रहा.
हालांकि शो के बजाय पॉर्न देखने की नौबत सिर्फ उन्हीं लोगों की आई थी जिन्होंने CNN के लोकल टीवी सर्विस प्रोवाइडर RCN की सेवा ले रखी थी, क्योंकि पॉर्न का प्रसारण इसी सर्विस प्रोवाइडर ने किया था. वहीं कई लोगों ने टीवी स्क्रीन की फोटो और स्क्रीनशॉट को लेकर ट्वीट भी कर दिया, हालांकि थोड़ी देर बाद ट्वीट को हटा भी लिया गया.