बरेली : नोटबंदी के बाद कैश को लेकर लोगों की हालत कितनी खराब है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग 2.5 लाख रुपये निकालने के लिए शादी का नकली कार्ड तक भी छपवा रहे हैं.
वैसे भी शादी का मौसम तो शुरू भी हो चुका है. ऐसे में लोग कैश निकालने के लिए शादी का नकली कार्ड छपवा रहे हैं. लोग सरकार की उस घोषणा का बखूबी फायदा उठा रहे हैं जिसमें कहा गया था था कि शादी के लिए 2.5 लाख रुपये निकाले जा सकते हैं.
एक रिपोर्ट यूपी के बरेली के शाहमतगंज से है, जहां एक दुकानदार ने दावा किया है कि लोग नकली शादी के कार्ड खूब छपवा रहे हैं. इसके लिए बंपर पैसे और ऑर्डर भी मिल रहे हैं. इन नकली एक कार्ड की कीमत 150 से 200 रुपये तक है.
वहीं एक दूसरे दुकानदार ने बताया कि वैसे यह काफी पुराना तरीका है. पहले आर्मी वाले छुट्टी के लिए नकली कार्ड छपवाते थे और अब लोग पैसे निकालने के लिए ऐसा कर रहे हैं.