सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से नए नोटों को लेकर तरह-तरह के झूठ वायरल हो रहे हैं. इस कड़ी में ताज़ा झूठ यूनेस्को से जुड़ा है.
नई दिल्ली. सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से नए नोटों को लेकर तरह-तरह के झूठ वायरल हो रहे हैं. इस कड़ी में ताज़ा झूठ यूनेस्को से जुड़ा है.
UNESCO Forward messages on Rs. 2000 note already on full swing on WhatsApp. pic.twitter.com/Ca2bSyhRJF
— Rohit KV (@RohitBJP) November 18, 2016
दरअसल अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह दावा किया जा रहा है कि यूनेस्को की ओर से नई भारतीय मुद्रा को बेस्ट मुद्रा घोषित किया गया है लेकिन यह सब सिर्फ अफवाहें हैं. इस से पहले नोटों में जीपीएस चिप होने और तरह तरह की अफवाहें पहले ही सामने आ चुकी हैं.
What bakwas trend is this? #महसूस_तो_कर
They should know that UNESCO have declared Rs 2000 note as the best note in the world. pic.twitter.com/Rrn1AVW4sg— Dwaipayan Mitra (@DwaipayanM) November 13, 2016
ऐसा सिर्फ नोटों के साथ हो रहा हो ऐसा भी नहीं है. इस से पहले राष्ट्रीय गान को यूनेस्को द्वारा बेस्ट राष्ट्रगीत घोषित किये जाने और भारत के प्रधानमंत्री को विश्व का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री घोषित किये जाने की अफवाहें भी वायरल हुई थी.
Good news of the morning is: our new Rs 2000 Note is declared best in the world by UNESCO just Few minutes back, Cheers!!!
— NoteWorthy (@indian_spicy) November 21, 2016