Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में मिला ये नया ग्रह, पृथ्वी के वजन से लगभग 5.4 गुना भारी

वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में मिला ये नया ग्रह, पृथ्वी के वजन से लगभग 5.4 गुना भारी

वैज्ञानिकों ने एक नए ग्रह की खोज की है, इस ग्रह का नाम वैज्ञानिकों नो ‘सुपरअर्थ’ रखा है. शोधकर्ताओं ने बताया है कि इसका वजन पृथ्वी के वजन से लगभग 5.4 गुना है और यह ग्रह सूर्य के पास के एक बेहद चमकीले तारे के चारों तरफ चक्कर काट रहा था.

Advertisement
  • November 20, 2016 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन. वैज्ञानिकों ने एक नए ग्रह की खोज की है, इस ग्रह का नाम वैज्ञानिकों नो ‘सुपरअर्थ’ रखा है. शोधकर्ताओं ने बताया है कि इसका वजन पृथ्वी के वजन से लगभग 5.4 गुना है और यह ग्रह सूर्य के पास के एक बेहद चमकीले तारे के चारों तरफ चक्कर काट रहा था.
 
शोधकर्ताओं ने कहा है कि यह एक बाहरी ग्रह ‘GJ 536 B’ तारे के आवासीय क्षेत्र में नहीं है लेकिन 8.7 दिनों का इसका शोर्ट ऑरबिटल काल और इसके तारे की चमक इसे एक ऐसा आकर्षक पिंड बनाती है. 
 
इस ग्रह की पर्यावरणीय संरचना का स्टडी किया जा सकता है. रिसर्च के दौरान सूर्य जैसी चुंबकीय गतिविधियों का एक चक्र पाया गया लेकिन यह तीन साल की ब्रीफ अवधि के लिए है.
 
स्पेन में यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लगुना और इंस्टीट्यूटो डी एस्ट्रोफिसिका डी कैनारियास के एलेजेंद्रो सुआरेज मैसकारेनो ने कहा है कि अब तक जिस ग्रह को हमने खोजा है, वह ‘GJ 536 B’ है लेकिन हम तारे का निरीक्षण जारी रखे हुए हैं ताकि अन्य ग्रहों का पता लगाया जा सके. यह परिणाम एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजीक्स नामक पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं.

Tags

Advertisement