Advertisement

नोटबंदी के चलते नए नोट ही नहीं केरल की लुंगी भी हुई फेमस

जब से मोदी सरकार ने पूरे देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किया है उसके बाद से बैंको में हर जगह लंबी कतारे लगने लगी है. नोटबंदी के चलते जहां लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया पर जोक्स और फनी कंटेंट अपने तरीके से मजाक भी उड़ा रहे हैं. अब इन जोक्स में केरल की लुंगी भी शामिल हो चुकी है.

Advertisement
  • November 20, 2016 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बैंगलुरु. जब से मोदी सरकार ने पूरे देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किया है उसके बाद से बैंको में हर जगह लंबी कतारे लगने लगी है. नोटबंदी के चलते जहां लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया पर जोक्स और फनी कंटेंट अपने तरीके से मजाक भी उड़ा रहे हैं. अब इन जोक्स में केरल की लुंगी भी शामिल हो चुकी है.
 
दरअसल  हाल ही में केरल से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें बैंकों में भीड़ से बचने के लिए लोगों ने अनोखा तरीका निकाला था. लोगों ने अपनी जगह पत्थर, बोतल जैसी चीजें लाइन में लगाई थी. 
 
इसके अलावा बैंक के बाहर खड़े लाइन में लोगों ने लुंगी नीचे कर रखी है जबकि शराब के लिए खड़े लोगों ने लुंगी ऊपर की हुई है. दक्षिण भारत की परंपरा के अनुसार यह मान्यता है कि जब लोग मंदिर या किसी धार्मिक स्थल पर जाते हैं, जहां अनुसाशन बनाए रखना होता है, वहां लुंगी नीचे करके जाते हैं. वहीं इसके अलावा जब लोग काम करते या चलने में दिक्कत होती है तो लुंगी ऊपर करते हैं.
 
इसके अलावा एक जोक में यह भी है कि केरल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया गया है, ‘सरकार या तो शराब की दुकानों पर पुराने नोटों के चलने की अनुमति दे दे या बैंकों को शराब बेचने का आदेश दे दें. हम रोज दो लाइन में नहीं लग सकते’.
 

Tags

Advertisement