नई दिल्ली. अक्सर ऐसा होता है कि सबके हाथ में पैसा नहीं टिकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा है पैसा आते ही खर्च हो जाता है तो हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे तरीके जिससे आप हो जाएंगे मालामाल. वास्तु के अनुसार घर में कुछ चीजों के रख-रखावट से भी धन का आगमन होता है.
घर में सहीं ढंग से रख-रखाव से सकारात्मक ऊर्जा आती है और इससे सेहत भी अच्छी रहती है. परिवार में खुशियां आती हैं. घर-परिवार के लोग खुश होते हैं तो मां लक्ष्मी भी खुश हो जाती हैं. जिससे घर में कई स्रोतों से लक्ष्मी आती हैं. जानिए इन तरीकों के बारे में…
- घर में धन आए इसके लिए इस बात का ध्यान रखें कि किचन में डस्टबिन, झाड़ू, वॉशिंग मशीन और मिक्सर गाइंडर न रखें. ऐसा कहा जाता है कि किचन अग्नि को रिप्रेसेंट करता है. किचन में इन चीजों के होने से घर का धन बाहर चला जाता है. करियर में सफलता के मौके भी कम हो जाते हैं.
- अपने घर की दरवाजे बनवाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि दरवाजे 2, 4, 6, 8 के नंबर में हों. यही नहीं घर का मुख्य दरवाजा अगर सिंगल, डबल औक ट्रिपल पोल्डर में होगा तो ये घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. इसके अलावा घर के सभी टूटे दरवाजों को तुरंत बनवा लें.
- अगर आपके घर के पानी की बोरिंग सही दिशा में नहीं हुई है तो अपने घर में पंचमुखी हनुमान की एक फोटो दक्षिण-पश्चिम कोने में जरूर लगाएं.
- अगर आपको लगता है कि आपके घर में आर्थिक समस्या अधिक हो गई है तो वास्तु के अनुसार घर के साउथ वेस्ट कोने में एक भारी वजन की मेटल की कोई चीज रख दें. इससे धन आने के नए साधन बनते हैं.
- इस बात का भी खास खयाल रखें कि घर के नोर्थ जोन में नीला रंग होना चाहिए. इस जोन में लाल रंग भूलकर भी न लगाएं. इतना ही नहीं घर के किचन और टॉयलेट आस-पास कभी न बनवाएं.