Advertisement

सोनम गुप्ता नाम की हर लड़की को मुफ्त में बीयर पिलाएगा Beer Cafe

जब से पूरे देश में मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है?

Advertisement
  • November 16, 2016 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जब से पूरे देश में मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है? 
 
आए दिन सोनम गुप्ता को लेकर नए-नए बात सामने आ रही है. अगर आपका नाम भी सोनम गुप्ता है और रोज-रोज की सोनम ये है , वह है से परेशान हो गए हैं, ये सुनकर आप बिलकुल थक गएं है तो आपके लिए बियर कैफे ने एक बड़ा एलान किया है.
 
 
 
एक अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक ऐसी लड़की जिनका नाम सोनम गुप्ता है, उन्हें बियर कैफे फ्री का बियर पिलाएगी. कैफे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सारी कहानी को भूल जाएं और अपनी अपनी आई.डी प्रूफ लेकर कैफे में ठंडी बियर का मजा ले. 
 
 
हिंदुस्तान से लेकर न्यूज़ीलैंड तक और अमेरिका से लेकर यूरोप तक. हर तरफ नोट पे बस एक ही नाम, सोनम गुप्ता बेवफ़ा है. सोनम गुप्ता को लेकर तरह-तरह के मैसेज सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं.
 

Tags

Advertisement