Advertisement

‘हां मैं ही हूं सोनम गुप्ता लेकिन मैं बेवफा नहीं’

जब से पूरे देश में मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों ओर सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है?

Advertisement
  • November 16, 2016 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जब से पूरे देश में मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों ओर सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है?
 
हिंदुस्तान से लेकर न्यूज़ीलैंड तक और अमेरिका से लेकर यूरोप तक हर तरफ नोट पर बस एक ही नाम, सोनम गुप्ता बेवफ़ा है. लेकिन ये किसी को नहीं पता कि सोनम आखिर बेवफ़ा क्यों हुई? आज इस सवाल का जवाब खुद सोनम गुप्ता देंगी.
 
मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक देश में या देश के बाहर जितनी भी सोनम गुप्ता हैं वह इस तरह के बेवफाई वाले इल्जाम लगने के बाद काफी दुखी हैं. इस तरह के मैसेज सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद सोनम के परिवार वालों से लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या है पूरा माजरा.
 
 
हमारे देश में कई ऐसी सोनम हैं जो इस तरह के वायरल हो रहे मैसेज कि सोनम गुप्ता बेवफा है ? इससे काफी परेशान चल रही हैं और कई तरह के प्रॉब्लम फेस कर रही हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम सोनम है और ऐसे मैसेज, फोटो और न्यूज वायरल होने पर उनका क्या कहना है ?
 
सोनम गुप्ता (फीचर राइटर)
 
ये सोनम एक फीचर राइटर हैं और बताती है कि हाल ही में मेरी शादी हुई है और इस तरह के मैसेज और फोटो वायरल होते हुए देख मेरे अंकल ने फोन किया क्योंकि अभी भी वह फेसबुक पर नए-नए हैं वह समझ नहीं पाए कि मजाक है या सच और उन्होंने कहा कि तुम्हारे एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने ऐसा किया है तुम ठीक तो हो. मुझे ये सब सुनकर पहले काफी हंसी आई लेकिन शुरुआत में थोड़ी प्रॉब्लम हुई थी क्योंकि पूरे दिन मैसेज और कॉल आते हैं और लोगों का हमेशा एक ही सवाल होता है, क्या है ये ? तुम्हारा नाम ऐसे बदनाम कौन कर रहा है.
 
सोनम गुप्ता (बीकॉम थर्ड इयर स्टूडेंट)
ये सोनम गुप्ता स्टूडेंट है इस पूरे मामले पर कहती हैं कि इस घटना के बाद मुझे पूरे दिन कॉल या मैसेज आते रहते हैं. मेरे व्वॉट्सअप ग्रुप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर कई मैसेज आते रहते हैं. कई लोग मुझे फोटो भेज कर पूछते हैं तुम ही हो सोनम गुप्ता?
 
सोनम गुप्ता (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)
इंजीनियर सोनम गुप्ता ने कहा कि इस मैसेज और फोटो के वायरल होते पूरे दिन मैसेज आते रहते हैं. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर जान पहचान से लेकर अंजान लोग भी मैसेज करते हैं, वह मुझे फोटो टैग करते हैं कि सोनम गुप्ता बेवफा है. दिन भर पोक करते हैं परेशान करते  रहते हैं.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement