Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये इश्क़ नहीं आसां: अधिकारी की बेटी से सिपाही को हुआ प्यार, फिर…

ये इश्क़ नहीं आसां: अधिकारी की बेटी से सिपाही को हुआ प्यार, फिर…

कहते हैं कि नींद और प्यार के आगे किसी की नहीं चलती. इनके सामने चाहे आदमी हो या औरत दोनों बेबस नजर आते हैं. इस बार इस प्रेम जैसी बीमारी का शिकार अहमदाबाद का एक सिपाही हो गया है. सिपाही की हिम्मत की भी दाद देनी होगी कि उसे प्यार भी एक पुलिस अधिकारी की बेटी से हुआ है.

Advertisement
  • November 11, 2016 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद. कहते हैं कि नींद और प्यार के आगे किसी की नहीं चलती. इनके सामने चाहे आदमी हो या औरत दोनों बेबस नजर आते हैं. इस बार इस प्रेम जैसी बीमारी का शिकार अहमदाबाद का एक सिपाही हो गया है. सिपाही की हिम्मत की भी दाद देनी होगी कि उसे प्यार भी एक पुलिस अधिकारी की बेटी से हुआ है.
 
सिपाही भी बड़े जिगर वाला है. उसने भी सोचा कि जब प्यार किया तो डरना क्या और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. अब जब यह बात अधिकारी को पता चली तो उसने दोनों को धमकाया जिसके बाद दोनों ने सुरक्षा के लिए गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
 
दरअसल अहमदाबाद के नारणपुरा निवासी एक पुलिस अधिकारी एमबीबीएस कर रही अपनी बेटी के साथ एक फ्लैट में रहता था. उसके फ्लैट के ठीक ऊपर एक सिपाही भी रहता था जिससे अधिकारी की बेटी को प्यार हो गया. फिर क्या था वही हुआ जो प्यार के परवान चढ़ने पर होता है और दोनों ने शादी कर ली.
 
शादी के बाद लड़की के पिता ने शिकायत भी की लेकिन लव मैरेज के लफड़े में पड़ने से पुलिस ने इनकार कर दिया. उसके बाद ससुर जी ने दामाद को धमकाया. इस धमकी के बाद नवदंपती की अर्जी पर कोर्ट ने सरदार नगर थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Tags

Advertisement