Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस फाउंटेन से निकलती है अलग-अलग फ्लेवर की रेड वाइन, फ्री में पीजिए जितना चाहें…

इस फाउंटेन से निकलती है अलग-अलग फ्लेवर की रेड वाइन, फ्री में पीजिए जितना चाहें…

आपने कई तरह के फाउंटेन के बारे में सुना और देखा भी होगा, लेकिन हम आपको ऐसे फाउंटेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पानी नहीं बल्कि रेड वाइन बहती है. जी हां, आपने एकदम सही सुना है... यहां पानी के बदले शराब बहती है, खास बात है कि आप भी इसे पीने का मजा ले सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री.

Advertisement
  • November 9, 2016 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आपने कई तरह के फाउंटेन के बारे में सुना और देखा भी होगा, लेकिन हम आपको ऐसे फाउंटेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पानी नहीं बल्कि रेड वाइन बहती है. जी हां, आपने एकदम सही सुना है… यहां पानी के बदले शराब बहती है, खास बात है कि आप भी इसे पीने का मजा ले सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री.
 
दरअसल, यह फाउंटेन रोम में मौजूद है, यहां के इटालियन शहर में अबरुज्जा नाम का एक फाउंटेन जिसमें से 24 घंटे शराब यानि रेड वाइन बहती है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसे यहां आने वाले लोग कभी भी पी सकते हैं. इसके लिए आपको कोई कीमत भी अदा करने की जरूरत नहीं हैं.
 
इस फाउंटेन में बहने वाली वाइन की कंपनी ‘कैंटीना डोरा सर्चेस’ ने इसे यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए इसे खोला है. इस फाउंटेन में से कई वैराइटीज की वाईन निकलती हैं. केवल फाउंटेन की नहीं इस वाइनरी कम्पनी ने इसके अलावा कैंपस ने ऐसे सिंक भी लगा रखे हैं जिनके नल से भी पानी के बदले रेड वाइन निकलती है साथ ही बाहर एक बड़ा सा झरना भी है जिसमें से वाइन गिरती रहती है.

Tags

Advertisement