नई दिल्ली: ब्रिटेन के रहने वाले उत्तम परमार ने लकी ड्रॉ में 2 हजार रुपये का दाव लगाया था. कुछ दिन बाद इनके सभी नंबर लग गए और इन्होंने 28 करोड़ रुपये का आलीशान महलनुमा घर जीत लिया, लेकिन अब उसी घर को 37 करोड़ रुपये में बेचने जा रहे हैं।
किसकी किस्मत कब पलट जाए, ये बात कोई नहीं जानता, ब्रिटेन के लीसेस्टरशायर शहर के रहने वाले 58 वर्षीय उत्तम परमार के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. इन्होंने लकी ड्रॉ में दो हजार रुपये दाव लगाया और 28 करोड़ रुपये का आलीशान महलनुमा घर जीत लिया, लेकिन 56 दिनों बाद उसी घर को अब 37 करोड़ रुपये में बेचने जा रहे हैं. यानी अब उस घर की कीमत 9 करोड़ रुपये महंगा हो गया।
खबर के अनुसार 58 साल के उत्तम परमार पत्नी रॉकी और बेटे आरोन के साथ ब्रिटेन के लीसेस्टरशायर शहर में रहते हैं. इन्होंने ओमेज मिलियन पाउंड हाउस ड्रॉ के तहत चार बेडरूम वाला घर जुलाई में जीता था। ड्रॉ होने पर उनके सारे नंबर मैच कर गए थे, लेकिन ड्रॉ जीतने के बाद भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। इसके बाद उत्तम ने अपने बेटे और आरोन से नंबर चेक कराया, उत्तम को फिर भी भरोसा नहीं हो रहा था. ओमेज के अधिकारियों ने जब उनके घर आकर इसकी सूचना दी, तो उन्हें भरोसा हुआ।
उत्तम को जो घर लॉटरी में मिला, वह ब्रिटेन के कॉर्नवाल में है. 4200 स्क्वॉयर फीट में फैला यह घर कई आधुनिक सुविधाओं से तैयार है, इस घर से बाहर का शानदार नजारा देखने को मिलता है. बाहर का नजारा साढ़े पांच एकड़ में विकसित है. उत्तम ने इस लकी ड्रॉ में पहले भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उनका भाग्य साथ नहीं दिया।
खबर के अनुसार उत्तम परमार अगर इस प्रॉपर्टी को न बेचें तो भी वह हर महीने 14-15 लाख रुपये कमा सकते हैं. ऐसा इस प्रॉपर्टी को वह किराए पर लगाकर कर सकते हैं. जिस लोकेशन पर यह घर है वह काफी डिमांडिंग एरिया है।
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई जिसमें 50 लोगों…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…