Advertisement

किसी भी Air Purifier से ज्यादा शुद्ध रखेंगे ये पौधे आपके घर की हवा

दिल्ली विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है. ऐसे में लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है लेकिन सच यह भी है कि घर के अंदर की हवा भी साफ़ नहीं रही है. ऐसे में एयर प्यूरिफायर जैसा कोई महंगा डिवाइस खरीदने से बेहतर है कि आप कुछ पौधों को अपने घर के अंदर जगह दें.

Advertisement
  • November 7, 2016 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

दिल्ली. दिल्ली विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है. ऐसे में लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है लेकिन सच यह भी है कि घर के अंदर की हवा भी साफ़ नहीं रही है. ऐसे में एयर प्यूरिफायर जैसा कोई महंगा डिवाइस खरीदने से बेहतर है कि आप कुछ पौधों को अपने घर के अंदर जगह दें. 

हम यहां उन पौधों के बारे में ही बता रहे हैं जो आपके घर की हवा को किसी भी मशीन से कई ज्यादा साफ़ रख सकते हैं. 

1. गार्डन मम

इस पौधे को नासा ने हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करने वाला पौधा माना है. यह हवा से अमोनिया जैसी गैसों को सोंख लेते हैं. यह पौधा सस्ता होने के साथ-साथ घर के बाहर भी लगाया जा सकता है.

2. कलोरोफायटम

कलोरोफायटम एक ऐसा पौधा है जो ना सिर्फ हवा को तेजी से और ज्यादा मात्रा में शुद्ध रखता है बल्कि यह लंबे समय तक बिना पानी दिए भी जीवित रह सकता है. इसे स्पाइडर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. अगर आपको आस पड़ोस में कहीं यह लगा दिखाई दे तो एक तना काट कर मिटटी में बो दें. 

3. ड्राकेन 

इस पौधे की 40 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. ऐसे में आप अपने मन के अनुसार चुन सकते हैं कि घर में आपको कौनसा ड्राकेन लगाना है. यह हवा से कई जहरीली हवाओं को खींच लेता है. अगर आपके घर में जानवर हैं तो इसे ना लगाएं.

4. फिकस

फिकस एक छोटे पेड़ की तरह दिखाई देता है. अगर आप इसे बढ़ने के लिए ज्यादा जगह दें तो यह काफी बढ़ें आकार का हो जाता है. यह पौधा आपके घर में लगा हुआ ना केवल अच्छा लगेगा बल्कि हवा को भी स्वच्छ रखेगा.
 

5. ऐलो वेरा

ऐलो वेरा एक ऐसा पौधा है जो ना सिर्फ आपकी त्वचा के लिए अच्छा है बल्कि हवा को भी अच्छे से साफ़ करता है. यह हवा को साफ़ करने का काम इतने अच्छे से करता है कि एक अकेला पौधा एक अपार्टमेंट को स्वच्छ रखने के लिए काफी है.

Tags

Advertisement