Advertisement

20 करोड़ की है ये ब्रा, पहनना चाहेंगीं आप?

आपने ब्रा या बिकनी में रैंप वॉक करते मॉडल्स को तो कई बार देखा होगा, लेकिन जब ब्रा की किमत 20 करोड़ हो तो आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, खबर है कि विक्टोरिया सीक्रेट स्टार जैस्मीन टूक्स 20 करोड़ की ब्रा पहनकर रैंप वॉक करेंगी.

Advertisement
  • October 31, 2016 5:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली. आपने  ब्रा या बिकनी में रैंप वॉक करते मॉडल्स को तो कई बार देखा होगा, लेकिन जब ब्रा की किमत 20 करोड़ हो तो आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, खबर है कि विक्टोरिया सीक्रेट स्टार जैस्मीन टूक्स 20 करोड़ की ब्रा पहनकर रैंप वॉक करेंगी. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मीन पेरिस में फैशन शो में 20 करोड़ रुपए की रत्नों और हीरे से जड़ी ब्रा पहनकर रैम्प वॉक करने जा रहीं है.  इस ब्रा की खासियत यह है कि इसमें 9000 रत्न और हीरे जड़े हैं. जबकि इसमें जड़े हीरे 450 कैरेट के हैं. इसके अलावा यह 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है. इस ब्रा को डिजाइनर एडी ब्रोगो ने डिजाइन किया है.
 
जैस्मीन ने इस ब्रा के साथ फोटोशूट भी कराया जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. जैस्मीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी जिंदगी में पहली बार इतनी हेवी ब्रा पहनकर शो में वॉक करेंगी. उन्होंने बताया कि जब पहली बार इसकी कीमत के बारे में सुनकर वो भी चौंक गई थीं.

Tags

Advertisement