Advertisement

नौकरानी और पति के बेइंतहा प्यार के बीच खलनायक बना तोता

कुवैत में एक तोते ने नौकरानी और पति के अय्याशी के बीच विलेन का काम किया है. बोलने वाले इस तोते ने पति का नौकरानी के साथ प्यार की पोल पत्नी के सामने हो खोल दी है.

Advertisement
  • October 29, 2016 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कुवैत. कुवैत में एक तोते ने नौकरानी और पति के अय्याशी के बीच विलेन का काम किया है. बोलने वाले इस तोते ने पति का नौकरानी के साथ प्यार की पोल पत्नी के सामने हो खोल दी है.
 
अरब टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक कुवैत के हवाली में पति-पत्नी रहते थे. उनके घर एक नौकरानी भी काम करने आती थी जिससे पति को बेइंतहा प्यार हो गया था. दोनों पत्नी के पीठ पीछे खूब अय्याशी करते थे, लेकिन उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि उनकी अय्याशी पर उनका ही पालतू तोता कड़ी नजर रख रहा है.
 
पति के पैरों तले जमीन उस समय सरक गई जब तोते ने पत्नी के सामने उन बातों को दोहराना शुरु कर दिया जो पति  और नौकरानी आपस में किया करते थे. पत्नी ने जब सुना तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पति पर बेवफा होने का आरोप लगाया.
 
हालांकि पुलिस ने का कहना है कि इस अपराध की नजर से नहीं देखा जा सकता क्योंकि इस मामले को कोई ठोस सबूत नहीं है. यह भी हो सकता है कि तोते ने जो कहा उसे वह टीवी या रेडियो पर सुना हो. बता दें कि कुवैत में विवाहेत्तर संबंध पर कड़ी मेहनत या जेल की सजा हो सकती है.

Tags

Advertisement