50 मिनट में खाइये 3 परांठे, ये परांठेवाला जिंदगी भर मुफ्त में खिलाएगा खाना !

हमारे देश में ज्यादातर लोगों के पसंदीदा खाने में परांठे जरूर शामिल होते हैं. हम में से बहुत से लोग सुबह-सुबह नाश्ते में परांठे खाना पसंद करते हैं, कुछ लोग तो लंच और डिनर में भी परांठे ही पसंद करते हैं. परांठे पसंद करने वाले लोगों से अगर यह पूछा जाए कि क्या वो तीन परांठे 50 मिनट में खा सकते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोगों का जवाब हां ही होगा.

Advertisement
50 मिनट में खाइये 3 परांठे, ये परांठेवाला जिंदगी भर मुफ्त में खिलाएगा खाना !

Admin

  • October 28, 2016 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रोहतक. हमारे देश में ज्यादातर लोगों के पसंदीदा खाने में परांठे जरूर शामिल होते हैं. हम में से बहुत से लोग सुबह-सुबह नाश्ते में परांठे खाना पसंद करते हैं, कुछ लोग तो लंच और डिनर में भी परांठे ही पसंद करते हैं. परांठे पसंद करने वाले लोगों से अगर यह पूछा जाए कि क्या वो तीन परांठे 50 मिनट में खा सकते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोगों का जवाब हां ही होगा.
 
सुनने में तो ये काफी आसान लगता है ना कि 50 मिनट में तीन परांठे तो खा ही सकते हैं. लगेगा भी क्यों नहीं, है ही इतनी सिंपल सी बात और अगर साथ में यह भी जोड़ दिया जाए कि जो इस टास्क को पूरा करेगा उसे जिंदगी भर के लिए मुफ्त में खाना मिलेगा, तब तो बहुत से लोगों के मुंह में पानी आ ही जाएगा.
 
कुछ ऐसा ही ऑफर दे रहे हैं हरियाणा के रोहतक के तपस्या परांठा जंक्शन के मालिक मुकेश गहलावत. जी हां अगर आप उनकी दुकान में बने हुए तीन परांठे 50 मिनट में खा लें तो वे आपको जिंदगी भर के लिए मुफ्त में खाना खिलाएंगे. आपको सुनकर बहुत अच्छा लग रहा होगा, लेकिन जरा परांठों के साइज के बारे में भी जान लीजिए.
 
4 सिंपल परांठे बनाते हैं एक परांठा
हम सामान्य तौर पर जिस साइज का परांठा खाते हैं, वैसे चार परांठे मिलकर एक परांठा बनाते हैं तपस्या परांठेवाले. जिनका वजन 1 किलो से भी ज्यादा होता है. जिसमें 700 ग्राम की तो स्टफिंग ही होती है. चौंक गए ना इस स्पेशल परांठे का साइज और वजन जानकर. इतना ही नहीं कुल 40 वैरायटी के ऐसे परांठे बनाए जाते हैं तपस्या परांठों की दुकान में. इन परांठों का व्यास 2 फुट का होता है.
 
अभी तक दो व्यक्तियों ने पूरा किया है चैलेंज
जंक्शन के मालिक मुकेश का कहना है कि वह साल 2008 से 2 फुट व्यास वाले परांठे बना रहे हैं. जिसे खाने के लिए देश-विदेश के लोग आते हैं. बहुत से लोगों ने चैलेंज लिया है, लेकिन अभी तक दो ही व्यक्तियों ने इसे पूरा किया है. रोहतक के अश्विनी और मध्यप्रदेश के महाराज ने इश चुनौती को पूरा किया है.
 

Tags

Advertisement