27 साल पुराना अखबार ने खोले कई बड़े राज, पढ़ते ही उड़ जाएंगे होश!

नई दिल्ली: आज दुनिया काफी तरक्की कर ली है, अब कई ऐसी तकनीक आ गई है, जिसके बारे में कुछ सालों पहले सोच पाना भी काफी मुश्किल था, लेकिन वो सारी चीजें आज की डेट में हो रही है.

Advertisement
27 साल पुराना अखबार ने खोले कई बड़े राज, पढ़ते ही उड़ जाएंगे होश!

Deonandan Mandal

  • September 7, 2024 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आज दुनिया काफी तरक्की कर ली है, अब कई ऐसी तकनीक आ गई है, जिसके बारे में कुछ सालों पहले सोच पाना भी काफी मुश्किल था, लेकिन वो सारी चीजें आज की डेट में हो रही है. समय के साथ काफी कुछ बदल गया है. इसमें जो सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिला है वो है महंगाई. आज से कुछ साल पहले सोना जिस भाव मिलता था उस रेट में आज नसीब नहीं होगा. इसी तरह कई चीजों के दाम में कफी इजाफा हुआ है.

वहीं सोशल मीडिया पर एक शख्स ने आज से 27 साल पुराने अखबार की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें साल 1997 में मिलने वाली चीजों के भाव की तुलना साल 1947 में मिलने वाली चीजों के दाम से की गई थी. वहीं रेट लिस्ट को पढ़ने के बाद लोगों के होश ही उड़ गए. आज इन चीजों के दाम जमीन आसमान का अंतर है. इसमें डेली लाइफ की चीजों के साथ-साथ सिगरेट, साईकिल आदि के दाम भी शामिल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KULDEEP PANNU (@kspannu8385)

उस समय सोने का भाव

बताया जा रहा है कि यह अख़बार 15 अगस्त 1997 का है. अख़बार ने आजादी के दिन 1947 से उस समय हुई महंगाई की तुलना की थी जहां आजादी के समय 8 ग्राम सोने का भाव सिर्फ 73 रुपए था, वही 1997 में बढ़कर 4500 हो गया था. वहीं वर्तमान समय की अगर बात करें तो अभी सोना सात से आठ हजार प्रति ग्राम चल रहा है. इसके अलावा आजादी के समय आलू 25 पैसे प्रति किलो था, जबकि 1997 में 5 रुपए किलो आलू हो गया था. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अख़बार को पढ़ने के बाद कई लोगों ने हैरानी जताई.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement