Advertisement

अस्पताल में होगा हाथियों के बुखार का ईलाज !

त्रिशूर. हाथियों का पहला अस्पताल केरल में खोला जाएगा. हाथियों के डॉक्टर जैकब चीरान के मुताबिक बनने वाले अस्पताल में 10 बीमार हाथियों को रखने और उनका ईलाज करने की सुविधा होगी. इसके अलावा इसमें स्टेट स्टेट ऑफ द आर्ट लैबोरेटरी की सुविधा भी दी जाएगी. चीरान ने कहा कि आने वाले समय में अस्पताल […]

Advertisement
  • June 7, 2015 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

त्रिशूर. हाथियों का पहला अस्पताल केरल में खोला जाएगा. हाथियों के डॉक्टर जैकब चीरान के मुताबिक बनने वाले अस्पताल में 10 बीमार हाथियों को रखने और उनका ईलाज करने की सुविधा होगी. इसके अलावा इसमें स्टेट स्टेट ऑफ द आर्ट लैबोरेटरी की सुविधा भी दी जाएगी.

चीरान ने कहा कि आने वाले समय में अस्पताल में ही बीमार हाथियों को रखना और उनका इलाज करना जरूरी हो गया है, क्योंकि केरल में 500 पालतू हाथी 50 साल से ऊपर के हो चुके हैं और उनको विशेष देखभाल की जरूरत है.

Tags

Advertisement