जैसलमेर. पढ़कर थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा पर ये सच है. भारत में एक ऐसा पुलिस स्टेशन है जहां पिछले 23 सालों में सिर्फ 55 मुकदमे दर्ज हुए है.
ये पुलिस स्टेशन राजस्थान के जैसलमेर जिले में हैं. यहां पिछले 23 साल में सिर्फ 55 मुकदमे दर्ज हुए. स्टाफ के नाम पर यहां पिछले 23 सालों से सिर्फ एक हेड कांस्टेबल तैनात था. हाल ही में इस थाने में एक सब-इंस्पेक्टर की तैनाती हुयी है. यह पुलिस स्टेशन भारत पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है. यहाँ के पुलिसकर्मियों के पास कोई काम नहीं होता है. कई बार एक-एक साल तक इस पुलिस स्टेशन में कोई मुकदमा दर्ज ही नहीं होता.
यह थाना रेगिस्तान के बीच एक वीरान से दिखने वाले इलाके में स्थित है. यहां का स्टाफ बताता है कि जब वह पेट्रोलिंग के लिए इलाके में निकलते है तो बहुत मुश्किल से एक या दो लोग दिखाई देते हैं. अब जाकर इस थाने को एक सब-इंस्पेक्टर नसीब हुआ है.