Advertisement

सोशल मीडिया के सबसे ‘हंसमुख’ चेहरे की कहानी

यह चेहरा सोशल मीडिया का सबसे चर्चित चेहरा है. यह चेहरा हर रोज़ आपको नए-नए जोक्स के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिख ही जाता है जिससे आपके चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है. इस चेहरे को दुनिया के हर कोने का सोशल मीडिया यूज़र जानता है.

Advertisement
  • August 31, 2016 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. यह चेहरा सोशल मीडिया का सबसे चर्चित चेहरा है. यह चेहरा हर रोज़ आपको नए-नए जोक्स के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  दिख ही जाता है जिससे आपके चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है. इस चेहरे को दुनिया के हर कोने का सोशल मीडिया यूज़र जानता है. आज हम आपको इस चेहरे की वह सच्चाई बताने जा रहे हैं जिससे आप अब तक अनजान थे.
 
 
दरअसल सोशल मीडिया पर हर एक मज़ेदार जोक्स के साथ दिखाई देने वाला यह चेहरा चीन के बास्केटबॉल खिलाड़ी याओ मिंग (Yao Ming) का है. मिंग अपने चेहरे के साथ-साथ अपनी हाईट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनकी हाईट 2.29 मीटर यानी 7 फीट 6 इंच है. मिंग 18 नंबर का जूता पहनते हैं.
 
 
हालांकि मिंग अब रिटायर हो गए हैं. वे अब बास्केटबॉल नहीं खेलते. पहले वे शंघाई शार्क की ओर से खेलते थे, लेकिन अब वे इसके प्रसिडेंट हैं.
 

 

Tags

Advertisement