नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से छापे गए दस रुपए के नोट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो गायब हो गई है. गांधी की तस्वीर के बिना छपे इन नोटों को आरबीआई की वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया है. गौरतलब है कि आरबीआई ने साल 1996 से करेंसी नोट्स पर गांधी की तस्वीर छापनी शुरू की थी.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से छापे गए दस रुपए के नोट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो गायब हो गई है. गांधी की तस्वीर के बिना छपे इन नोटों को आरबीआई की वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया है. गौरतलब है कि आरबीआई ने साल 1996 से करेंसी नोट्स पर गांधी की तस्वीर छापनी शुरू की थी.
अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नए नोटों में सिर्फ अशोक स्तंभ वाले शेर की तस्वीर है. हालांकि, आरबीआई के अफसर कह रहे हैं कि उन्हें भी गांधी की तस्वीर के बिना छापे गए नोटों के बारे में जानकारी नहीं है. बिना गांधी के तस्वीर वाली नोट विजयवाड़ा में मिली है.
स्रोत- http://economictimes.indiatimes.com/articleshow/47480247.cms