नई दिल्ली. दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें लगता है कि वे अपनी जिद्द से दुनिया को बदल देंगे. इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो वाकई बदलाव लाते हैं और कुछ खुद ही बदल जाते हैं. इन्हीं लोगों में से बैंगलुरू की एक महिला ने दुनिया का सबसे बड़ा ब्लाउज बनाया है.
इसी कडी़ में अब बैंगलुरू की महिला का नाम जुड़ गया है जिसने दुनिया का सबसे बड़ा ब्लाउज बनाया है.
Bangalore Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लाउज की ऊंचाई 30 फीट और चौड़ाई 44 फीट है, जिसे अनुराधा ईश्वर नाम की एक महिला ने बनाया है. इस ब्लाउज को अनुराधा ने 2014 में बनाया था, लेकिन
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से कन्फर्मेशन हाला ही में आया है.
इस ब्लाउज को तैयार करने में 5 लोगों को लगातार 72 घंटे काम करना पड़ा. ईश्वर ने इस ब्लाउज का नाम बिग कटोरी ब्लाउज रखा है. इसको बनाने में 280 मीटर प्रींटेड कॉटन का इस्तेमाल किया गया है.
अनुराध की इस कामयाबी को केवल गिनीज बुक ने ही अपने रिकॉर्ड में जगह नहीं दी है, बल्कि इस उपलब्धि को द इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया है.