8 रुपए की शाही पनीर तो 5 की दाल मखनी… Viral हुआ होटल का ये बिल

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया में हर वो चीज़ जो अपने आप में अलग और अनोखी होती है देखते ही देखते वायरल होने लगती है. आज के महंगाई के दौर में अगर में आपसे कहूं कि आप केवल 8 रुपए में शाही पनीर का मजा ले सकते हैं तो? इतना ही नहीं आप […]

Advertisement
8 रुपए की शाही पनीर तो 5 की दाल मखनी… Viral हुआ होटल का ये बिल

Riya Kumari

  • November 21, 2022 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया में हर वो चीज़ जो अपने आप में अलग और अनोखी होती है देखते ही देखते वायरल होने लगती है. आज के महंगाई के दौर में अगर में आपसे कहूं कि आप केवल 8 रुपए में शाही पनीर का मजा ले सकते हैं तो? इतना ही नहीं आप केवल 5 रुपए में ही दाल मखनी का स्वाद भी चख सकते हैं तो आप यकीनन इस बात पर विश्वास नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आज के दौर में महंगाई इस कदर हावी है कि पनीर तो क्या दाल भी 100 से कम मुश्किल ही मिलती है. इसी महंगाई का असर है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक होटल का बिल वायरल हो रहा है जिसपर 8 और 5 रुपए वाला दाम लिखा हुआ है.

40 साल पुराना है बिल

दरअसल ये बिल आज का नहीं है बल्कि कई दशक पुराना है. बिल पर साल 1985 की तारिख लिखी हुई है. इसमें शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी ऑर्डर जैसे कई पकवान लिखे हुए हैं. लेकिन हैरान कर देने वाली जो बात है वो है इनके दाम जो बेहद कम है. बिल में शाही पनीर केवल 8 रुपए, दाल मखनी और रायता सिर्फ 5 रुपए में लिखा हुआ है. वहीं रोटी के दाम तो और भी हैरान कर रहे हैं जहां रोटी की कीमत सिर्फ 70 पैसे लिखे हुए हैं. पूरे बिल मिलाकर केवल 26 रुपये 30 पैसे ही बैठा है. इसपर सर्विस चार्ज 2 रुपए को भी जोड़ा गया है. जो और भी हैरान कर देने वाला है. क्योंकि सर्विस चार्ज बताता है कि ये अच्छे होटल का बिल है.

आई अलग प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर लोग इस बिल की तुलना आज के ज़माने से कर रहे हैं. जहां आज कई गुना इसका दाम बढ़ गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान हो रहे हैं कि कैसे जमाने दर जमाने महंगाई ने लोगों को खा लिया है. अब ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है.

Advertisement