नई दिल्ली. 2011 में मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की डायरी से बड़ा खुलासा हुआ है. एक भारतीय भाई लड़ाई के लिए पैसे पहुंचाता था. डायरी अमेरिका के कब्जे में है. डायरी में लादेन ने भारतीय मददगार का जिक्र मदीना के भारतीय भाई के तौर पर किया है.
डायरी के मुताबिक लादेन को भारतीय भाई ने मई 2008 में पाकिस्तानी मुद्रा में 2 लाख 92 हजार 400 रुपये भिजवाए थे और जुलाई 2009 में 3 लाख 35 हजार भिजवाए थे. इस डायरी में लादेन ने अल कायदा से जुड़े दुनियाभर के छोटे-छोटे संगठनों की भी कहानियां दर्ज की थीं.
आपको बता दें कि लादेन के दस्तावेजों में आतंकी संगठन को फंडिंग करने वालों का बही-खाता भी हासिल हुआ है. इसमें खुलासा हुआ है कि उसे कोई मदीना का भारतीय भाई आर्थिक मदद कर रहा था. इस शख्स ने मई 2008 में पाकिस्तान में इस संगठन को 292,400 रुपये भेजे. इसके बाद जुलाई 2009 में 335,000 रुपये दिए. लादेन ने यह बात भी अपनी डायरी में लिखी है कि उसने पांच हजार रुपये पैसे पहुंचाने वाले मेसेंजर को भी दिए थे.
IANS से भी इनपुट
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…