Advertisement

कौन है लादेन को मदद पहुंचाने वाला उसका भारतीय भाई?

2011 में मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की डायरी से बड़ा खुलासा हुआ है. एक भारतीय भाई लड़ाई के लिए पैसे पहुंचाता था. डायरी अमेरिका के कब्जे में है. डायरी में लादेन ने भारतीय मददगार का जिक्र मदीना के भारतीय भाई के तौर पर किया है.

Advertisement
  • May 21, 2015 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. 2011 में मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की डायरी से बड़ा खुलासा हुआ है. एक भारतीय भाई लड़ाई के लिए पैसे पहुंचाता था. डायरी अमेरिका के कब्जे में है. डायरी में लादेन ने भारतीय मददगार का जिक्र मदीना के भारतीय भाई के तौर पर किया है.
 
डायरी के मुताबिक लादेन को भारतीय भाई ने मई 2008 में पाकिस्तानी मुद्रा में 2 लाख 92 हजार 400 रुपये भिजवाए थे और जुलाई 2009 में 3 लाख 35 हजार भिजवाए थे.  इस डायरी में लादेन ने अल कायदा से जुड़े दुनियाभर के छोटे-छोटे संगठनों की भी कहानियां दर्ज की थीं.
 
आपको बता दें कि लादेन के दस्तावेजों में आतंकी संगठन को फंडिंग करने वालों का बही-खाता भी हासिल हुआ है. इसमें खुलासा हुआ है कि उसे कोई मदीना का भारतीय भाई आर्थिक मदद कर रहा था. इस शख्स ने मई 2008 में पाकिस्तान में इस संगठन को 292,400 रुपये भेजे. इसके बाद जुलाई 2009 में 335,000 रुपये दिए. लादेन ने यह बात भी अपनी डायरी में लिखी है कि उसने पांच हजार रुपये पैसे पहुंचाने वाले मेसेंजर को भी दिए थे.

IANS से भी इनपुट

Tags

Advertisement