लंदन. सेल्फी शब्द को फ्रेंच डिक्शनरी ‘ले पेटिट लराउसे’ में शामिल किया गया है. फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किए गए इन नए शब्दों में ‘सेल्फी’ सर्वाधिक प्रभावी शब्द है. डिक्शनरी में सेल्फी को परिभाषित करते हुए लिखा गया है, ‘विशेष तौर पर स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए खींची गई […]
लंदन. सेल्फी शब्द को फ्रेंच डिक्शनरी ‘ले पेटिट लराउसे’ में शामिल किया गया है. फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किए गए इन नए शब्दों में ‘सेल्फी’ सर्वाधिक प्रभावी शब्द है. डिक्शनरी में सेल्फी को परिभाषित करते हुए लिखा गया है, ‘विशेष तौर पर स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए खींची गई खुद की तस्वीर.’ ब्रिटेन में पहले से प्रचलित ऐसे शब्द जो इस बार फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किए गए, उनमें फोकासिया, बिरयानी, गोजी और वेगान शामिल हैं.
इनके अलावा बिटकॉइन और कम्युनिटी मैनेजर शब्दों को भी फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किया गया है. इंटरनेट पर लॉगइन करने के लिए कई वेबसाइटों द्वारा उपयोगकर्ता की पहचान करने के लिए दिए गए नंबरों एवं शब्दों की सीरीज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द ‘कैप्चा’ को डिक्शनरी में जगह दी गई है.
IANS