Twitter पर बराक ओबामा, आधे घंटे में लाखों फॉलोअर बने

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आखिरकार ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लिया है. उनका ट्विटर हैंडल है @POTUS  (प्रेसीडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) और आधे घंटे के अंदर उनके एक लाख फॉलोअर बन गए. ओबामा छह साल से अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और अब जाकर उन्होंने अपना अकाउंट बनाया है. ओबामा ने @POTUS […]

Advertisement
Twitter पर बराक ओबामा, आधे घंटे में लाखों फॉलोअर बने

Admin

  • May 19, 2015 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आखिरकार ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लिया है. उनका ट्विटर हैंडल है @POTUS  (प्रेसीडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) और आधे घंटे के अंदर उनके एक लाख फॉलोअर बन गए. ओबामा छह साल से अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और अब जाकर उन्होंने अपना अकाउंट बनाया है.

ओबामा ने @POTUS से अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘हैलो, ट्विटर! मैं बराक, सचमुच! छह साल हो गए और आखिरकार मुझे मेरा खुद का ट्विटर अकाउंट मिल गया गया है.’ इससे पहले ओबामा अपने संदेश ट्विटर पर व्हाइट हाउस के ट्विटर अकाउंट या अपनी चुनावी मुहिम से जुड़ी टीम के अकाउंट से देते रहे हैं. उनका 2007 से @BarackObama हैंडल से ट्विटर अकाउंट है, जिसमें वो बो (BO) के नाम से ट्वीट करते हैं. इसे उनके कर्मचारी चलाते हैं.

Tags

Advertisement