हवाई जहाज की स्पीड से चलने वाली टेलगो ट्रेन का ट्रायल जल्द

रेल की रफ्तार के मामले हिंदुस्तान अब दुनिया के टॉप देशों में शामिल होने जा रहा है. बहुत जल्द हिंदुस्तान की पटरियों पर हवाई जहाज की स्पीड से चलने वाली ट्रेन देखी जाएगी.

Advertisement
हवाई जहाज की स्पीड से चलने वाली टेलगो ट्रेन का ट्रायल जल्द

Admin

  • May 25, 2016 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. रेल की रफ्तार के मामले हिंदुस्तान अब दुनिया के टॉप देशों में शामिल होने जा रहा है. बहुत जल्द हिंदुस्तान की पटरियों पर हवाई जहाज की स्पीड से चलने वाली ट्रेन देखी जाएगी.
 
महज़ चार दिन बाद देसी पटरी पर इस विदेशी मिनी बुलेट ट्रेन का ट्रायल होने जा रहा है. इसकी रफ्तार के बारे में कहा जा रहा है कि यात्री दिल्ली में डिनर करके इस पर बैठेंगे तो अगले दिन ब्रेकफास्ट मुंबई में करेंगे.
 
यह है टेलगो ट्रेन यानी मिनी बुलेट ट्रेन है. स्पेन की ये मिनी बुलेट ट्रेन हिंदुस्तान पहुंच चुकी है और पटरी पर इसके दौड़ने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
 
इस मिनी बुलेट के 9 कोच बरेली के इज्जत नगर डिपो में रखे हैं. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए क्या खास है टेलगो ट्रेन में.
 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो
 

Tags

Advertisement