नई दिल्ली। मुसलमानों को चार शादियां करने का अधिकार है, इसके बारे में तो आपको पता होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक शेख का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहता है कि उसके 84 बच्चे हैं। जी हां, 84 बच्चे और 17 बीवियां। आपको जानकर हैरानी होगी ये मुस्लिम शख्स पैरों से लाचार है और बैसाखी के सहारे चलता है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स अपने इतने बड़े परिवार को उपलब्धि की तरह बताता है। शेख का नाम अल बलुशी है और यह वीडियो यूएई का है। यूएई में अल बलुशी को सूपर डैड भी कहते हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अमेरिकी शख्स अल बलुशी से पूछता है कि आपके कुल कितने बच्चे हैं? इसका जवाब देते हुए अल बलुशी बताते हैं कि उनके कुल 84 बच्चे हैं। इस पर अमेरिकी शख्स उन्हें बधाई देता है, जिस पर अल बलुशी कहते हैं कि मेरी 17 पत्नियां भी हैं। ये जवाब सुनने के बाद अमेरिकी शख्स हैरान रह जाता है। वो कहता है कि 17 पत्नियां, ये बहुत ज्यादा है। मेरे पास तो सिर्फ एक ही है। अल बलुशी एक पत्नी की बात सुनते ही जोर-जोर से हंसने लगता है। अमेरिकी शख्स को भी समझ नहीं आता कि शादी में हंसने वाली क्या बात है।
खुद को कहते हैं ग्लोबल फादर
हालांकि यह वीडियो 2009 का है, जब अल बलुशी के 84 बच्चे थे। लेकिन अब उनके 17 पत्नियों से कुल 90 बच्चे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल बलुशी को इस्लामिक देश का ‘सुपरडैड’ कहा जाता है। वह खुद को ‘ग्लोबल फादर’ कहते हैं, क्योंकि उनकी पत्नियां फिलीपींस और मोरक्को जैसे देशों से आती हैं। हर पत्नी अपने बच्चों के साथ आलीशान तरीके से अलग रहती है। अल बलुशी के हर घर में अपनी कार और पत्नियों के लिए नौकरानियां हैं। सुपर डैड के हवाले से कहा गया, “अब मेरे पास 17 घर और 17 परिवार हैं, सभी मेरी देखभाल में हैं।” फिलहाल उनके 60 बेटे और 30 बेटियां हैं। हालांकि, इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं। एंजेल अब्राहम ने लिखा है कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि एक फैक्ट्री चला रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- ‘एडवांस 600 दे दो’ बोलकर अपने झांसे में फंसाती थी ये लड़कियां, पुलिस ने किराए…
दिल्ली वालों को प्रदूषण से मिली राहत, 300 के नीचे पहुंचा AQI लेवल
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…