Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सउदी अरब में 16 साल का लड़का बना सबसे कम उम्र का पिता, 15 साल की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

सउदी अरब में 16 साल का लड़का बना सबसे कम उम्र का पिता, 15 साल की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

एक साल पहले अपनी ही कजेन से शादी रचा कर सउदी का सबसे कम उम्र का दुल्हा बने 16 साल के अली अल कैसी की 15 साल की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. दंपति बच्चे के जन्म से बेहद खुश है.

Advertisement
16 साल
  • February 24, 2018 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. विश्वभर में हर रोज अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती हैं जिसे जानकर लोग चौंक जाते हैं. ऐसा ही कुछ साउदी अरब में हुआ जहां 16 साल का एक लड़का सबसे कम उम्र का पिता बन गया. सउदी अरब के ताबुक में रहने वाले अली अल कैसी का पत्नी की उम्र मात्र 15 साल है. एक अखबार से बातचीत में अली ने कहा कि हर चीज के लिए भगवान का शुक्र है. हम अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पा रहे. अली एक साल पहले अपनी ही कजेन से शादी रचा कर सउदी के सबसे कम उम्र के दुल्हे बन गए थे.

जब अली की पत्नी को लेबर पेन हुआ तो अस्पताल ने सबसे पहले उसके 18 साल से कम होने के कारण ऑपरेशन से इंकार कर दिया. अली ने इसपर अस्पताल के हेड से मुलाकात की और डिलीवरी ठीक तरीके से कराई गई जिसमें ऑपरेशन की भी जरूरत नहीं पड़ी. दोनों ने बच्चे का नाम अली के पिता के नाम पर मोहम्मद रखा है. अली ने बताया कि उनकी सास इस समय उनकी पत्नी और बच्चे की देखभाल कर रही हैं और उनकी पत्नी को मां से जुड़ी चीजें सिखा रही हैं. सोशल मीडिया पर छा गई इस खबर पर लोग अलग- अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कोई अली की उनके बेटे के साथ आई तस्वीर को क्यूट बता रहा है तो कोई कम उम्र में शादी और बच्चे की बात को गलत बता रहा है. जो भी हो इस सब में अली अल कैसी और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं.

Video: अचानक तीसरी मंजिल से गिरा 5 साल का बच्चा तो कांप गई नीचे खड़े लोगों की रूह

VIDEO: जाको राखे साइयां डंपर की चपेट में आने के बावजूद बाल-बाल बचा युवक

गड्ढे में गिरे छोटे हाथी को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, मां ने टीम को ऐसे दी सलामी

 

 

Tags

Advertisement